Coronavirus Vaccine बना रही Virus का New Variant, Scientist से जानें सच्चाई | Boldsky

2021-05-24 76

Scientists around the world believe that vaccination is the only way to end the corona epidemic, which is going on fast in many countries including India, America and Britain. However, France's Nobel laureate Professor Luc Montagnier has made a staggering claim. He says that vaccination does not eliminate the corona virus, but its new variants are being generated. Actually, a video of Professor Montagnier is becoming very viral these days on social media, in which he is claiming this. He is a virologist and won the Nobel Prize 12 years ago in 2008.

दुनियाभर के वैज्ञानिकों का यही मानना है कि कोरोना महामारी को खत्म करने का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है, जो भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में तेजी से चल रहा है। हालांकि इस बीच फ्रांस के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर ल्यूक मॉन्टैग्नियर ने एक चौंका देने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि टीकाकरण से कोरोना वायरस खत्म नहीं हो रहा बल्कि उसके नए-नए वैरिएंट्स उत्पन्न हो रहे हैं। दरअसल, प्रोफेसर मॉन्टैग्नियर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह दावा कर रहे हैं। वह एक वायरोलॉजिस्ट हैं और 12 साल पहले यानी साल 2008 में उन्होंने नोबेल पुरस्कार जीता था।

#Coronavirus #CovidVaccine

Videos similaires